Team India New Coach: Rahul Dravid के कोच बनने पर क्या बोले रोहित शर्मा | वनइंडिया हिंदी

2021-11-04 1,688

Team India has got a new coach. Former cricketer Rahul Dravid has been appointed as the head coach of Team India. BCCI has announced this. Congratulations are being given to Rahul Dravid on being made the coach of Team India. In this episode, Team India's opener Rohit Sharma has congratulated Rahul Dravid. Rohit said players are very excited to work with Rahul

टीम इंडिया (Team India) को नया कोच मिल गया है. पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने इसका ऐलान कर दिया है. राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाए जाने पर उनको बधाई दी जा रही है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने राहुल द्रविड़ को बधाई दी है। रोहित ने कहा कि खिलाड़ी राहुल के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

#RohitSharma #RahulDravid #TeamIndiaHeadCoach